नई दिल्ली: भीम आर्मी चीफ, चंद्रशेखर आज़ाद को तीस हजारी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें कोर्ट से तिहाड़ जेल ले जाया गया. इससे पहले भीम आर्मी चीफ ने बेल के लिए अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उन्हें जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक विरोध मार्च के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था. भीम आर्मी सेना प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुई हिंसा के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.
कोर्ट ने खारिज की भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की अर्जी